बेटियों को दिया करोड़ों का दहेज-आलीशान घर, पर मिले ताने, दामाद पर भड़की एक्ट्रेस-ऐसे बेगैरत...

3 DEC 2024

Credit: Instagram

बुशरा अंसारी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो कई सीरियल्स में मां और सास के किरदार में नजर आती हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

लेकिन अब बुशरा अंसारी खास वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अब अपने दोनों दामादों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी हर ओर चर्चा होने लगी है. 

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने दामादों की पोल खोली है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके देश में दहेज मांगने वालों के लिए कोई सख्त कानून बनना चाहिए. 

एक्ट्रेस ने कहा- बड़े बेगैरत होते हैं वो लोग जो शादी के वक्त बेटियों के साथ सामान भी मांगते हैं. हमने भी अपनी बेटियों को बहुत कुछ दिया था. 

एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं. दोनों को महंगे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाया. उनकी पढ़ाई पर खूब पैसा खर्च किया. फिर जब शादी की, तब भी खूब सामान दहेज में दिया था. 

एक्ट्रेस बोलीं- अपनी बेटियों को कपड़े-जूतों के साथ. फर्नीचर, बर्तन और घर तक दिया था. लेकिन बेगैरत लोगों को जरा भी शर्म नहीं आती. वो बस लिए ही चले जाते हैं.

लड़की के मां-बाप अपना बेटा समझकर दामाद को चीजें दे देते हैं. लड़की के मां-बाप किसी चीज से डरते नहीं हैं. मैं भी नहीं डरती थी. अपने दामादों से प्यार ही करती थी. 

लेकिन प्यार में आपको पता नहीं चलता की सामने वाला शख्स कितना ढीठ है और वो शुक्रगुजार ही नहीं रहता. 

बुशरा ने आगे कहा- अगर लड़की दी है, तो उसके साथ सामान क्यों देते हैं. लड़की भी दो बच्चे पैदा करने को, घर संभालने को और साथ में सामान भी दो. 

बुशरा ने फिर उदाहरण देते हुए कहा कि सऊदी अरब में जब भी कोई आदमी शादी करता है तो वो बीवी के नाम घर करता है.

मगर लोग इसे कहते हैं कि वो लोग औरतें खरीदते हैं. इसे खरीना नहीं कहते बल्कि महिलाओं को सिक्योरिटी देना कहते हैं.