रेखा संग अधूरी रह गई प्रेम कहानी, मां की वजह से टूटा रिश्ता, एक्टर बोला- कभी नहीं मिलूंगा...

13 Oct 2023

Credit: किरण कुमार इंस्टाग्राम

किरण कुमार हिंदी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं. एक्टर अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ 70s में रेखा संग उनका रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा था. 

क्या मां की वजह टूटा एक्टर का रिश्ता?

रेखा और किरण को अकसर साथ घूमते-फिरते देखा जाता था. पर एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू रेखा ने किरण को मम्माज बॉय बताते हुए कहा था कि उन्हें सोने से पहले एक ग्लास दूध चाहिए होता है. 

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्टर ने सालों बाद रेखा संग रिलेशनशिप और उनके रिश्ते में आई खटास पर बात की. किरण ने कहा- रेखा जी बहुत अच्छी हैं. वो गोल्डन हार्ट महिला हैं. 

'मुझे समझ नहीं आता कि इस उम्र में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती को कैसे मेंटेन किया हुआ है. मैं उनसे काफी समय से नहीं मिला, लेकिन मेरे दिल में उनके लिए हमेशा सम्मान रहेगा.'

'हालांकि, अब मैं उनके टच में नहीं रहना चाहता. ना ही फोन करके ये कहना चाहता हूं कि मैम आपसे मिलना है. वो अपनी लाइफ में खुश हैं और मैं अपनी. किस्मत में मिलना लिखा होगा, तो जरूर मिलेंगे.'

किरण से पूछा गया कि 1975 में रेखा ने एक इंटरव्यू में आपकी एक्स गर्लफ्रेंड की नकल की थी, जिसके बाद आप उनसे नाराज हो गए थे. जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ऐसा नहीं है. 

'मैं नहीं जानता कि वो एक्स गर्लफ्रेंड कौन थी. मुझे ये भी पता है कि रेखा कभी किसी का मजाक नहीं बना सकतीं. बातचीत के दौरान किरण ने ये भी क्लीयर कर दिया कि उनकी सक्सेस में रेखा ने किसी तरह का रोल अदा नहीं किया था.'