पैसों के लिए की B ग्रेड फिल्में, बनाया करोड़ों का घर, दुखी एक्टर ने पत्नी से छिपाया दर्द

13 Oct 2023

Credit: Instagram

एक्टर किरण कुमार सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो हालिया रिलीज सीरीज चार्ली 2 में दिखे. 69 साल के किरण ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल पर बात की.

किरण ने किया था समझौता

Credit: Instagram

एक्टर की जिंदगी में एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें पैसों की खातिर B और C ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ रहा था. अपने ड्रीम हाउस को बनाने के लिए उन्हें भारी भरकम अमाउंट की जरूरत थी.

किरण ने बताया कि वो करियर में आए उतार चढ़ाव के वक्त इमोशनल नहीं हुए. मजबूती से चीजों को हैंडल किया. अगर वो टूट जाते तो उनकी पत्नी भी परेशान होने लगती.

वो क्रिएटिवली अपने काम से खुश नहीं थे. लेकिन वो जब सेट से घर लौटते तो उनके चेहरे पर स्माइल होती थी. पत्नी को बताते कि उन्हें अच्छा अमाउंट मिला है.

मेनस्ट्रीम फिल्मों में लीड रोल करने के बाद B और C ग्रेड मूवीज में काम करने पर परिवार ने कैसे रिएक्ट किया? एक्टर ने इसका भी जवाब दिया.

वो कहते हैं- जब आप परिवार को अच्छी न्यूज सुनाते हो, वो आपकी खुशी में शामिल होते हैं. लेकिन जब आप सिर्फ पैसों के लिए काम करते हो, जैसा कि मैंने कुछ फिल्मों में किया, तब आप अपने जोन में रहते हो.

ये निगेटिव जोन नहीं है. बस इतना है कि जो आप कर रहे हो उसे आपका दिल स्वीकारना नहीं चाहता. अगर आप पत्नी को बताओगे कि आप कैसा फील कर रहे हो, तो वो दुखी हो जाएगी.

मैंने पत्नी से अपने इमोशंस को छिपाया. जब मैं घर पर चैक लेकर आता था, तो मेरा दिल टूटता था लेकिन मैं पत्नी के सामने मुस्कुराता था.

मैं घर के बाहर लगे पिलर्स की तरफ इशारा कर कहता था ये एक पीस 4 लाख का है. यहां कुल 11 पिलर लगे हैं. घर के पिलर्स की कीमत कुल 44 लाख है.

वो घर तब बनाया गया जब मेरे करियर का बुरा दौर चल रहा था. घर को बनने में 6 साल लगे. मैं पैसा जोड़ता रहता था. क्योंकि मैंने B और C ग्रेड मूवीज में काम किया इसलिए मेरा घर बन पाया.

मैं इनकी कभी आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि इसने मुझे मेरी जरूरत को पूरा करने में मदद की. मुझे उन फिल्मों पर उतना ही गर्व है जितना कि तेजाब, खुदा गवाह और खुदगर्ज पर.