21 OCT
Credit: Instagram
69 साल के अनुपम खेर की दो शादियां हुईं. पहली पत्नी से तो उनका सालों पहले तलाक हो चुका था. दूसरी पत्नी किरण खेर संग वो हैपिली मैरिड हैं.
दोनों शादियों से एक्टर का कोई बच्चा नहीं है. किरण खेर का पहले पति से एक बेटा सिकंदर खेर है.
लेकिन अनुपम खेर से शादी के बाद उनकी दूसरी कोई संतान नहीं है. अनुपम भी सिकंदर को अपने बेटे जैसा ही प्यार करते हैं.
मगर उम्र के इस पड़ाव में अनुपम खेर को खुद की संतान होने की कमी खल रही है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया है.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अनुपम ने बताया कि पिछले 7-8 साल में उन्हें कई मौकों पर खुद की संतान होने की कमी का एहसास हुआ है.
अनुपम ने कहा कि वो सिकंदर के साथ खुश हैं, लेकिन कभी उन्हें लगता है एक बच्चे को बड़े होते देखना, उसके साथ बॉन्ड बनाना मजेदार होता.
हालांकि बच्चा ना होने को वो ट्रैजिडी नहीं मानते, लेकिन कभी-कभी उन्हें लगता है अगर बच्चा होता तो लाइफ के एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर होते.
अनुपम के मुताबिक, मैं काम को लेकर लाइफ में बहुत बिजी रहा. लेकिन 50-55 साल का होने के बाद मुझे बच्चे की कमी खलने लगी.
मेरी ये फीलिंग इसलिए भी बढ़ी क्योंकि किरण और सिकंदर अपने वर्क कमिटमेंट्स में ज्यादा बिजी होते गए.
अनुपम खेर फाउंडेशन के बच्चों संग काम कर या दोस्तों के बच्चों को देखकर भी ऐसी फीलिंग आती है. लेकिन मैं इसे नुकसान की तरह नहीं देखता.
Lehren की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किरण और अनुपम ने बच्चे की कोशिश की थी, अफसोस मेडिकल हेल्प लेने के बावजूद उनकी खुद की संतान नहीं हो सकी.