29 SEPT
Credit: IIFA\ Social Media
IIFA अवॉर्ड्स 2024 में इन दिनों सितारों की महफिल सजी हुई है. अबू धाबी में आयोजित अवॉर्ड शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने भी आईफा में अपनी दिलकश अदाओं और ग्रेसफुल डांस परफॉर्मेंस से फैंस को घायल कर दिया.
रेखा ने अवॉर्ड नाइट में 'पिया तोसे नैना लागे रे...' गाने पर इतनी खूबसूरती से डांस किया कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
पिंक लहंगा चोली में डांस करते हुए रेखा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. 69 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपने ग्रेस और हुस्न से फैंस को मदहोश कर दिया.
सोशल मीडिया पर रेखा की परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस रिपीट मोड पर एक्ट्रेस की फरफॉर्मेंस देखने पर मजबूर हो गए हैं.
रेखा की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- क्या एनर्जी है...दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा- बहुत ग्रेसफुल...रेखा वाकई में डीवा हैं.
रेखा के डांस के साथ उनका लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. एक्ट्रेस ने पिंक लहंगा चोली संग हैवी मल्टी लेयर नेकलेस टीमअप किया.
माथा पट्टी और नाक में नथनी पहने रेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हाथों में फूल बंध, चूड़ियां और कानों में मैचिंग झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
वैसे आइकॉनिक डीवा रेखा का दिलकश अंदाज और डांस आपको कैसा लगा?