19 DEC 2024
Credit: Instagram
70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव का लव अफेयर चर्चा में आ गया है. एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने खुद एक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया.
शिवांगी ने कैप्शन में लिखा कि प्यार की उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती. फोटो शेयर होते ही आग की तरह फैल गई, हर किसी को लगा कि वो इजहार-ए-इश्क कर रही हैं.
शिवांगी और गोविंद की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई, लोगों ने तरह तरह की बातें कही, क्योंकि गोविंद ना सिर्फ उनसे 40 साल बड़े हैं, बल्कि शादीशुदा भी हैं.
हालांकि तस्वीर की असल सच्चाई इससे बेहद अलग है. मामले को तूल मिलता देख गोविंद ने खुद एक पोस्ट कर इसका सच बताया.
गोविंद ने लिखा- ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है जनाब. एक फिल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है.
उस चरित्र को एक एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. वैसे, व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी जवान या बुजुर्ग से भी प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं.
मेरी पत्नी सुधा, मेरी सांस है. जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, बिलकुल फीका है, मेरी सुधा के आगे.
गोविंद ने आगे लिखा- लड़ जाऊंगा प्रभु से भी, गर कुछ किया, इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी. भगवान आपको सलामत रखे.
गोविंद का ये पोस्ट देख फैंस राहत की सांस लेते दिखे, कमेंट कर लोगों ने कहा कि सर इतने भयानक प्रमोशन न किया करें.