21 DEC
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज बाहर हुई. वहीं अभिषेक-ऐश्वर्या फिर से साथ दिखे. जानें और क्या हुआ.
देवोलीना भट्टाचार्जी यानी सबकी चहेती 'गोपी बहू' शादी के 2 साल बाद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
आराध्या ने स्कूल के एनुअल फंक्शन में शाहरुख खान के बेटे अबराम संग परफॉर्म किया. दोनों की एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी की तारीफ हो रही है.
शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरों के बीच अभिषेक-ऐश्वर्या राय को आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ देखा गया. दादा अमिताभ भी पोती को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
ऑस्कर 2025 जीतने की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज बाहर हो गई है. हिंदी फिल्म संतोष से अभी भी उम्मीदें बरकरार हैं.
संभावना सेठ काफी कोशिशों के बाद प्रेग्नेंट हुईं. 5वें IVF में कंसीव करने के बाद एक्ट्रेस के तीन महीने के बच्चे का मिसकैरिज हो गया.
70 साल के गोविंद नामदेव के 40 साल छोटी शिवांगी वर्मा संग अफेयर की खबरें उड़ीं. ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने बताया ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है.
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी से वादा किया वो फिर से उनके रामायण से जुड़ा सवाल न जानने के विवाद पर बात नहीं करेंगे. मुद्दे में उनके पिता को घसीटने पर खेद जताया.
'पुष्पा 2' हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन ये कमाल करने वाले दूसरे साउथ स्टार बन गए हैं. 'पुष्पा 2' (हिंदी) का नेट कलेक्शन 633 करोड़ रुपये है.
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ में घायल 9 साल का श्रीतेज अभी भी गंभीर हालत में है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अल्लू अर्जुन के पिता ने उससे मुलाकात की.