22 FEB 2025
Credit: Instagram
एवरग्रीन रेखा 70 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और हुस्न से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. बीती रात रेखा, कपूर परिवार के जश्न में शामिल हुईं.
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में रेखा ब्लैक साड़ी में पहुंचीं. रेखा की खूबसूरती पर हर किसी की निगाहें टिकी रह गईं.
लेकिन सबसे खास बात ये है कि कपूर खानदान के जश्न में रेखा 20 साल पुरानी साड़ी को अलग अंदाज में पहनकर पहुंचीं.
रेखा ने यही सेम साड़ी साल 2005 में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक के प्रीमियर में पहनी थी. मगर एक्ट्रेस ने पुरानी साड़ी संग अपनी स्टाइलिंग को इस बार पूरी तरह से नया रखा.
कपूर परिवार के जश्न में रेखा ने ब्लैक और गोल्डन साड़ी संग फुल स्लीव्स का वेलवेट ब्लाउज कैरी किया, जबकि 20 साल पहले उन्होंने हाफ स्लीव्स का ब्लाउज पहना था.
इस बार रेखा ने साड़ी संग माथा पट्टी पहनी, हैवी नेकलेस और झुमकों में रेख सुपर गॉर्जियस लगीं. डार्क शेड लिपस्टिक उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है.
बालों में रेखा ने बन बनाया, जिसे उन्होंने फूलों से सजाया, जबकि 20 साल पहले उन्होंने साड़ी संग सिंपल बन बनाया था. रेखा जितनी खूबसूरत सालों पहले लग रही थीं, उतनी ही प्यारी वो अभी भी लगीं. उनके अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.