'मैं मना कर सकती थी लेकिन...', डायरेक्टर के प्रेशर में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, 52 साल बाद बोली...

10 June 2024

Credit: Social Media

फिल्मों में बिकिनी पहनना आज कल काफी नॉर्मल हो चुका है. कई एक्ट्रेस फिल्मों में बिकिनी पहने नजर आती हैं, लेकिन 70 के दशक में बिकिनी में सीन देना काफी बोल्ड माना जाता था.

एक्ट्रेस ने क्यों पहनी बिकिनी?

यही वजह है कि 70s में बिकिनी पहनना काफी बड़ी बात थी. एक्ट्रेसेस इसके लिए जल्दी राजी नहीं होती थीं और डायरेक्टर्स को भी बोल्ड सीन शूट करने के लिए पापड़ बेलने पड़ते थे. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन जीनत अमान, शर्मिला टैगोर, डिंपल कपाड़िया और मुमताज उन दिग्गज एकट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने 70 के दशक में भी बिकिनी पहन कहर ढाया. 

श्वेता तिवारी 

मुमताज ने साल 1972 में आई फिल्म 'अपराध' (Apradh) में बिकिनी पहनी थी. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद बिकिनी पहनने की असल वजह बताई है.

श्वेता तिवारी 

Zoom को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में मुमताज ने कहा कि उन्होंने फिल्म में अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि फिल्ममेकर फिरोज खान के जोर देने पर बिकिनी पहनी थी.

श्वेता तिवारी 

मुमताज ने कहा- मैं टॉप हीरोइनों में से एक थी. मैं उस समय ये कहने का हक रखती थी कि मुझे नहीं पहनना बिकिनी.

श्वेता तिवारी 

मैं बिकिनी पहनना भी नहीं चाहती थी, लेकिन मैंने सिर्फ फिरोज खान की वजह से इसे पहनने के लिए हामी भरी.

श्वेता तिवारी 

उन्होंने मुझसे वादा किया था कि अगर बिकिनी में कोई सीन मुझे ठीक नहीं लगा तो वो उसे एडिट कर देंगे.

श्वेता तिवारी 

मुमताज आगे बोलीं- मैंने फिरोज खान के कहने पर ही बिकिनी पहनी थी. मेरे अंदर कॉन्फिडेंस नहीं था, लेकिन उन्हें मेरे ऊपर विश्वास था.

श्वेता तिवारी 

मैं अपनी टिपिकल हैवी थाईज को लेकर कॉम्प्लेक्स में रहती थी. लेकिन उन्होंने मुझसे वादा किया था. उन्होंने कहा था अगर तुझे अच्छा नहीं लगा तो मैं हटा दूंगा. मुझे पता था कि मैं उनपर ट्रस्ट कर सकती थी. 

श्वेता तिवारी 

मुझे यकीन था कि अगर उन्होंने कहा है कि मेरे कहने पर सीन कट कर देंगे तो वो मुझे बाद में धोखा नहीं देंगे. मैंने जब बिकिनी में अपना सीन देखा तो मुझे लगा कि मैं बहुत खूबसूरत लग रही हूं.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद मुझे कई प्रोड्यसूर्स ने फिल्मों में ऐसे रोल्स के लिए अप्रोच किया, जिसमें बिकिनी पहनना था, लेकिन मैंने हमेशा मना किया. उस फिल्म के बाद मैंने कभी बिकिनी में शूट नहीं किया.

श्वेता तिवारी 

मुमताज की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में सोने की चिड़िया, स्त्री, आंधी और तूफान, मेरे सनम जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. वो आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 

श्वेता तिवारी