38 साल छोटी 'शकीरा' संग नाचा 72 का एक्टर, सेंसुअस डांस देख लोग हैरान, Video

7 OCT

Credit: Social Media

शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से फैंस को हंसाया भी है और विलेन बनकर डराया भी है. 

शक्ति कपूर का वीडियो वायरल

शक्ति कपूर का अब राजस्थानी डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागोरी संग एक डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.

34 साल की हरियाणा की शकीरा उर्फ गोरी नागोरी संग 72 साल के शक्ति कपूर का रोमांटिक डांस देख फैंस हैरान हो रहे हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि शक्ति कपूर चेयर पर बैठे हैं तभी गोरी नागोरी उन्हें अपनी अदाओं से रिझाने लगती हैं. फिर दोनों साथ में थिरकते हैं. 

बता दें कि ये वीडियो शक्ति कपूर और गोरी नागोरी के किसी प्रोजेक्ट का है, जो सामने आते ही वायरल हो गया. 

वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 38 साल छोटी गोरी नागोरी संग शक्ति कपूर का डांस देख एक यूजर ने लिखा- बस यही आइटम सॉन्ग देखना बाकी रह गया था. 

दूसरे ने लिखा- बुढ़ापे में जवानी. अन्य यूजर ने लिखा- ये हमारे संस्कार नहीं हैं. वैसे शक्ति कपूर और गोरी नागोरी के वायरल वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है?