6 Aug 2024
Credit: Social Media
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज भले ही लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
मुमताज ने अपने फिल्मी करियर में राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे आइकॉनिक बॉलीवुड स्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ मुमताज की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. उन्हें लेकर ऐसी चर्चा थी कि मयूर माधवानी संग शादी से पहले मुमताज दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर संग रिश्ते में थीं.
कहा जाता है कि शम्मी कपूर और मुमताज पहली बार 1968 में फिल्म 'ब्रह्मचारी' के सेट पर मिले थे. पहली नजर में ही दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे थे.
ऐसी भी चर्चा रही कि शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब सालों बाद मुमताज ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Rediff.com को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि आखिर उन्होंने शम्मी कपूर से शादी क्यों नहीं की थी?
मुमताज ने कहा- मैं उस वक्त सिर्फ 17 साल की थी. वो (शम्मी कपूर) चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं. लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं थी.
हालांकि, मुझे लगता है कि जितना प्यार उन्होंने मुझे दिया है, उनता कोई नहीं दे सकता. मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाई.
आज भी जब उनका नाम सामने आता है तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. ये कोई लव अफेयर नहीं था, बल्कि इससे बहुत ज्यादा था. हम दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे.
प्यार के बावजूद मुमताज ने शम्मी कपूर संग ना शादी करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से उस समय कपूर फैमिली में महिलाएं काम नहीं करती थीं.
उन्हें अपनी फैमिली की इज्जत रखनी थी और मुझे मेरे काम की. इसलिए करियर के लिए प्यार की कुर्बानी दे दी. मैं और कर भी क्या सकती थी.
मुझे अपनी फैमिली को सपोर्ट करना पड़ता था. एक स्ट्रगलर होने के बावजूद भी उस समय मुझे 8 लाख की फीस मिलती थी. अपने समय की मैं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस थी.