19 Feb 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी इंडस्ट्री की आईकॉनिक एक्ट्रेसिज में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने करीब 500 फिल्मों में एक्टिंग की हुई है जिसमें वो अलग-अलग सुपरस्टार के साथ भी नजर आ चुकी हैं. और कईं बड़े दिग्गज एक्टर्स के साथ भी फिल्मों में उनकी जोड़ी बनी है.
मगर अरुणा ईरानी की पर्सनल लाइफ हमेशा उनकी चकाचौंद वाली जिंदगी से दूर रही है. उन्होंने बहुत कम अपने पति डायरेक्टर कुकू कोहली के बारे में बात की है.
लेकिन काफी समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से बातें की जिसमें कई सारे खुलासे भी हुए. उन्होंने बताया था कि उनके पति पहले से शादीशुदा थे.
अरुणा ने बताया, 'मैंने अपनी शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया था क्योंकि मेरे पति पहले से शादीशुदा थे. मैं नहीं जानती कि कहां से ये खबर आई थी कि मुझे उनकी पहली शादी के बारे में नहीं पता था.'
'उनकी पहली पत्नी बच्चों के साथ सेट पर आया करती थीं. मुझे उनकी शादी के बारे में पता था. मेरे लिए भी ये फैसला मुश्किल था लेकिन किसी तरह से हमारी शादी हो गई थी.'
अरुणा ने बहुत पहले कहीं बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनके पति कुकू कोहली ने अपनी पहली पत्नी को डिवोर्स नहीं दिया था. उनकी शादी के बाद एक्ट्रेस मां नहीं बन पाई थीं.
इसपर भी उन्होंने कहा था, 'बच्चे पैदा ना करना हमारे लिए सही फैसला नहीं था. लेकिन मेरे पति ने मुझसे शादी करने के लिए दुनिया से लड़ाई की थी.'
अरुणा ईरानी और कुकू कोहली की शादी साल 1990 में हुई थी. उस दौरान एक्ट्रेस की उम्र 40 साल थी. दोनों ने अपनी शादी की खबर को मीडिया और इंडस्ट्री में कई सालों तक छुपाया था.