13 FEB 2024
Credit: Instagram
फिल्ममेकर शेखर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों एक्स वाइफ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उनपर चीटिंग का आरोप लगाया था.
सुचित्रा का ये भी कहना था कि शेखर संग रिश्ते में रहते हुए उन्हें अपमान झेलना पड़ा. एक्स वाइफ के इन आरोपों पर शेखर ने चुप्पी तोड़ी है.
Ranveer Allahbadia को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा- मेरे कई सारे रिलेशनशिप रहे हैं. रोमांस के बिना मेरी जिंदगी नहीं है. मेरा कभी ऐसा रिश्ता नहीं रहा जिसमें सम्मान न हो.
हमारे रिश्ते का नेचर बदलता गया. हालांकि इसमें रोमांस, सेक्सुअल, और एक दूसरे संग जिंदगी जीने का वादा नहीं था, लेकिन वो रिलेशनशिप बना रहा.
जब किसी रिश्ते में आप सामने वाले को गहराई से जान लेते हो फिर कैसे उसे छोड़ सकते हो. अगर रिश्ते में इज्जत नहीं होगी तो वो नहीं चलेगा.
मेरे जितने भी रिलेशन रहे, चाहे किस भी तरह के हों, उनमें एक दूसरे के लिए इज्जत हमेशा रही है. इसी वजह से वो सभी मेरी दोस्त हैं.
शेखर और सुचित्रा की शादी 1999 में हुई थी. 8 साल बाद 2007 में उनका तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी कावेरी कपूर है.
सुचित्रा से पहले शेखर की शादी मेधा गुजराल संग हुई थी. डायरेक्टर का शबाना आजमी संग 7 साल का अफेयर रहा था.
शेखर इंडियन सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने मासूम, मिस्टर इंडिया, फूलन देवी जैसी मूवीज बनाई हैं.