पाकिस्तान की अमीर हसीनाएं, PAK एक्टर्स को भी कमाई में देती हैं कड़ी टक्कर

20 Mar 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो कुछ नाम प्रमुख रूप से सामने आते हैं, जो अपनी कमाई, पॉपुलैरिटी और नेटवर्थ के आधार पर टॉप पर हैं.

पाकिस्तान की अमीर हसीनाएं

ये आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स और अनुमानों पर आधारित हैं, जो समय के साथ बदल सकते हैं. यहाँ कुछ सबसे अमीर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के नाम और उनकी अनुमानित नेटवर्थ दी जा रही है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से अधिक का है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा  एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से आता है.

आएज़ा खान 'मेरे पास तुम हो' और 'प्यारे अफज़ल' जैसे हिट ड्रामों के लिए जानी जाती हैं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल उन्हें ब्रांड्स के बीच पॉपुलर बनाती है. उनकी नेटवर्थ 70-80 करोड़ रुपये का का है.

माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं. 'हमसफर' और बॉलीवुड फिल्म 'रईस' से फेमस हुईं माहिरा की कमाई ड्रामों, फिल्मों और इंटरनेशनल ब्रांड्स से होती है. उनकी नेटवर्थ लगभग 50-60 करोड़ रुपये का है.

एक्ट्रेस महविश हयात 'पंजाब नहीं जाऊंगी' और 'लंदन नहीं जाऊंगा' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वह प्रति एपिसोड 8 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं और उनकाीनेटवर्थ लगभग 40-50 करोड़ रुपये का है.

हानिया आमिर युवा पीढ़ी की फेवरेट हैं. 'कभी मैं कभी तुम' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसे ड्रामों से उनकी लोकप्रियता बढ़ी. उनकी नेटवर्थ  लगभग 30-40 करोड़ रुपये का है. वह प्रति एपिसोड 3-4 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली 'यकीन का सफर' और बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' से फेमस हुईं हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 20-30 करोड़ रुपये का है.

एक्ट्रेस सबा कमर ने 'हिंदी मीडियम' और 'बाघी' जैसे प्रोजेक्ट्स से नाम कमाया है. उनकी नेटवर्थ लगभग 20-25 करोड़ रुपये का है. वो प्रति एपिसोड 3-4 लाख रुपये लेती हैं.

'सुनो चंदा' से मशहूर हुईं इकरा अज़ीज़ प्रति एपिसोड 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी नेटवर्थ में ड्रामे और सोशल मीडिया डील्स शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 15-20 करोड़ रुपये का है.