26 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का बैंकॉक में एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि इस हादसे को कुछ दिन हो चुके हैं.
अरुणा फिलहाल ठीक हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें एक और तकलीफ का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
दरअसल, अरुणा कुछ दिन पहले बैंकॉक छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्हें ट्रिप पर गए दो ही दिन हुआ था कि उनका एक्सीडेंट हो गया.
शॉपिंग करने के दौरान अरुणा का पैर फिसल गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं. अरुणा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो हफ्ते तक उनका ट्रीटमेंट चला.
इसके बाद अरुणा वापस मुंबई लौंटीं, लेकिन यहां आते ही वो बीमार पड़ गईं. उन्हें वायरल इंफेक्शन ने घेर लिया. हालांकि अब वो रिकवर हो रही हैं.
लेकिन अरुणा बेहद जिंदादिल हैं. वो भले ही 80 साल की हो चुकी हैं पर लाइफ को एंजॉय करना बखूबी जानती हैं.
अरुणा ने अपने एक्सीडेंट को लेकर TOI से बात की और कहा कि वो बस अपनी जिंदगी जी रही थीं. जब एक्सीडेंट हुआ तब भी मस्ती कर रही थीं.
अरुणा ने कहा कि उनका ट्रिप काफी एक्सपेंसिव साबित हुआ. वो बोलीं, 'मैं किसी काम से तो गई नहीं थी, शॉपिंग करने गई थी.'
लेकिन ये काफी महंगा साबित हुआ. अब इतनी मस्ती करूंगी तो ये तो होना ही है.