82 साल के अमिताभ बच्चन ने दिखाए ताइक्वांडो किक, फिटनेस देख दंग लोग, हो रही वाहवाही

18 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी जिस तरह अपने काम में मेहनत करते हैं उससे कई लोग इंस्पायर होते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आज भी कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.

बिग बी ने किया ताइक्वांडो

वो अपने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में जितनी एनर्जी के साथ काम करते हैं, उससे कई लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में शो के एक एपिसोड में बिग बी ने सभी को बता दिया कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है.

शो के एक एपिसोड में बिग बी एक छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते हुए नजर आए, जहां उन्होंने अपनी फिटनेस का लेवल दिखाते हुए एक ताइक्वांडो किक परफॉर्म किया.

शो में कंटेस्टेंट के रूप में आई छोटी बच्ची को ताइक्वांडो आता था, और जब बिग बी को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने उससे एक किक परफॉर्म करने को कहा.

बिग बी अपनी सीट से उठे और उन्होंने बच्ची को कहा, 'अभी आप वहां से मुझे किक मारकर दिखाइए.' बच्ची पहले मना कर देती है लेकिन बिग बी के बार-बार कहने के बाद वो मान जाती है और किक करके दिखाती है.

बच्ची को देखकर बिग बी चौंक जाते हैं और फिर उससे किक कैसे मारते है, इसके बारे में जानने लगते हैं. वो बिग बी को बता भी देती है, जिसके बाद जो होता है वो सभी को हैरान कर देता है.

बिग बी बच्ची द्वारा बताई हुई ट्रिक का इस्तेमाल करके सभी को एक बेहतरीन ताइक्वांडो किक करके दिखाते हैं जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं.

बिग बी 82 साल के हैं और इस उम्र में भी जिस तरह की उनकी फिटनेस है, वो शायद किसी भी जवान इंसान को टक्कर का मुकाबला दे सकते हैं.

बात करें ताइक्वांडो की, तो ये एक तरीके का कोरियाई मार्शल आर्ट है. लोग अक्सर इसे अपनी रक्षा करने के लिए सीखते हैं, जिसमें वो कई प्रकार की कला को सिखते हैं.