पोते संग खेलते दिखे 82 साल के जितेन्द्र, फिटनेस देख हैरान लोग, बोले- राज बता दो?

14 Sept 2024

Credit: Instagram

अपने जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र आज भी लोगों के फेवरेट हैं. वक्त बदला, हालात बदले, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी वही हैं.

जितेंद्र की फिटनेस देख हैरान लोग

एक्टर जब भी सामने आते हैं, लोग उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं. 

 हाल ही में उनके घर पर गणपति पूजा हुई. इस दौरान जितेंद्र अपने पोते लक्ष्य के साथ खेलते दिखे. 

दादा-पोते की जोड़ी को मस्ती करता देखकर इनके फैन्स खुशी से गदगद हो गए हैं.

हालांकि, वहीं कुछ लोगों ने जितेंद्र से उनकी फिटनेस का राज भी पूछा. एक फैन ने लिखा कि 82 साल क उम्र में इतनी एनर्जी कहां से आती है.

अन्य फैन ने कहा कि अपनी फिटनेस का सीक्रेट हमें भी बता दीजिए. वहीं कुछ लोग जितेंद्र की फिटनेस और उनके चार्मिंग लुक्स पर सवाल उठा रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि जितेंद्र ने फिट दिखने के लिए सर्जरी कराई है.