घुटने में दर्द-चलने में दिक्कत, 85 साल की हेलेन जाने लगीं जिम, बोलीं- अब सहारे के जरूरत नहीं

13 June 2024

Credit: Social Media

1960-1970 के दौर में हेलन का स्टारडम हाई था. वो डांसिंग स्टार थीं. कई आइटम सॉन्ग उन्होंने किए जो आज भी लोगों के बीच हिट हैं.

हेलेन की फिटनेस

'पिया तू अब तो आजा', 'ये मेरा दिल', 'महबूबा महबूबा', 'मेरा नाम चिन चुन चू' ने ट्रेंड सेट किया था. डांस के अलावा उनकी खूबसूरती के भी जलवे थे.

हेलेन अब 85 साल की हो चुकी हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनका कुछ नया करने का जज्बा कम नहीं हुआ है.

85 की उम्र में हेलेन पिलाटे सेशन ले रही हैं. मशहूर ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला हेलेन को वर्कआउट करा रही हैं. उन्होंने एक्ट्रेस संग बातचीत का वीडियो शेयर किया है.

हेलेन पिलाटे करती दिखती हैं. इस रुटीन में आकर वो एनर्जेटिक फील कर रही हैं. हेलेन ने साबित किया है कि उम्र बस एक नंबर है.

उन्होंने बताया मुझे घुटने में दिक्कत है, इंजेक्शंस लेने पड़ते हैं. चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब वो खुद से चल सकती हैं.

हेलेन ने उम्मीद जताई कि अब वो शायद डांस भी कर पाएं. उन्होंने इंडस्ट्री के सभी डांसर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि वो लौट रही हैं.

लेजेंडरी एक्ट्रेस ने बताया पिलाटे करने के पहले वो बच रही थीं. लेकिन अब वो एक भी सेशन मिस नहीं करना चाहतीं.

वो जोश से भरा हुआ फील करती हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा- अब हाई होने के लिए ड्रिंक और स्मोक करने की जरूरत नहीं है.

फैंस ने हेलेन को इंस्पायरिंग बताया है. इस उम्र में भी वो जिस तरह अपनी फिटनेस का ध्यान रख रही हैं, वो काबिलेतारीफ है.