89 साल के धर्मेंद्र की हुई सर्जरी, आंख में बंधी पट्टी, बोले- अभी मुझमें बहुत दम है

1 APRIL

Credit: Instagram

89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आंखों का ऑपरेशन हुआ है. उन्हें मुंबई में एक अस्पताल के बाहर देखा गया.

धर्मेंद्र को क्या हुआ?

उनकी बांई आंख में बैंडेज लगा हुआ था. धर्मेंद्र को एक बार के लिए इस हाल में देख फैंस परेशान हो गए.

लेकिन घबराने जैसे कोई बात नहीं है. उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ था. अब वो पहले से बेहतर हैं. रिकवर हो रहे हैं.

अस्पताल के बाहर पैप्स ने जैसे ही एक्टर को देखा उनका हालाचाल लेना शुरू किया. उनसे बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि वो अभी काफी स्ट्रॉन्ग हैं.

वो कहते हैं- अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं. मेरी आंख आई ग्राफ्ट (corneal transplantation) हो गई है. मैं मजबूत हूं.

फैंस एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी. इसमें कृति सेनन और शाहिद कपूर लीड रोल में थे.