शादी का प्रपोजल ठुकराया तो डायरेक्टर ने फ‍िल्म से निकाला, 31 साल बाद एक्ट्रेस का खुलासा 

3 June 2024

Credit: Social Media

मीनाक्षी शेषाद्रि 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में हीरो, होशियार, बेवफाई जैसी कई फिल्मों में शानदार काम किया.

एक्ट्रेस का खुलासा

 साल 1993 में आई 'दामिनी' मीनाक्षी शेषाद्रि की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. लेकिन फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. 

मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था. मना करने पर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. 

लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की. बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म को दोबारा से जॉइन करने को कहा. इस तरह वो दामिनी फिल्म का हिस्सा बन पाईं.  

सालों बाद अब Zoom को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस बारे में खुलासा किया है. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने इस बारे में बात न करने का फैसला किया था.

मैंने कहा कि मैं इस बारे में कमेंट नहीं करूंगी, क्योंकि इस चीज को लड़ाई में बदलना मेरी डिग्निटी के खिलाफ था. और ये कोई लड़ाई नहीं थी. 

मैं जिसमें यकीन रखती हूं मैंने वो किया. हमने एक टीम की तरह फिल्म में काम किया. यही मैसेज में फिल्म फ्रेटरनिटी और ऑडियंस को देना चाहती थी.

मैं अच्छी फिल्में करना चाहती थी और उस वक्त दामिनी एक शानदार फिल्म होने वाली थी.

मीनाक्षी शेषाद्रि ने ये भी कहा कि पूरे प्रोड्यूसर गिल्ड ने उस वक्त उन्हें सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस बोलीं- जितने भी लोग फिल्म का हिस्सा थे, मैं उन सबकी की इज्जत करती हूं.

खासकर फिल्म के डायरेक्टर संतोषी जी की, क्योंकि उनका विजन शानदार था.

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘दामिनी’ सुपरहिट साबित हुई थी. एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा गया था. एक्ट्रेस ने फिर 1995 में अमेरिका में रहने वाले इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी रचा ली थी.

शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. वो पति-बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.