30 Jan 2025
Credit: Instagram
रणबीर कपूर के कजिन भाई आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी रचाई थी. काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की.
कपल ने गोवा के कारावेला बीच रेसोर्ट पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
अब कपल ने अपने शादी का एक ऑफिशियल वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास हाइलाइट्स दिखाई गई हैं.
वीडियो की शुरुआत में हमें उनका शानदार वेडिंग वेन्यू दिखाया जाता है जहां अलेखा और आदर ने शादी की थी. इसके बाद, शादी में सभी लोग थोड़ी मस्ती-मजाक का माहौल बनाते हैं.
आदर के भाई अरमान जैन अपने भाई और भाभी के लिए कुछ कह रहे होते हैं लेकिन इस बीच उनकी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी की हंसी छूट जाती है.
वीडियो में आगे अलेखा अपने माता-पिता के साथ सफेद ड्रेस में आती हैं जहां आदर उनका इंतजार करते हैं. वो अलेखा को देखकर इमोशनल हो जाते हैं.
इसके बाद, दोनों एक दूसरे के लिए कुछ शब्द कहते हैं जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई काफी खुश नजर आता है. आदर ने भी अपनी बातों में अलेखा के लिए कुछ कहा.
उन्होंने कहा- तुम चौथी लड़की थी जिससे मैंने बात की, फिर मेरी पहली क्रश, इसके बाद 20 सालों से मेरी अच्छी दोस्त और अब मेरी होने वाली पत्नी.
अंत में आदर-अलेखा एक दूसरे को किस करते हैं और अपनी शादी सभी परिवार वालों के साथ सेलेब्रेट करने लगते हैं. आदर और अलेखा का नवंबर 2024 में रोका हुआ था.
जिसके बाद, दोनों ने 12 जनवरी 2025 को शादी की थी. शादी में रणबीर कपूर और करीना कपूर का परिवार शामिल नहीं था. लेकिन बहन करिश्मा कपूर वहां मौजूद थीं.