19 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के नाती आदर जैन जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं. वो अपनी लव ऑफ लाइफ आलेखा आडवाणी संग शादी को तैयार हैं.
19 फरवरी को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जहां होने वाला शादीशुदा जोड़ा खूब चमकता दिखाई दिया.
मेहंदी सेरेमनी की शाम पार्टी से पहले आदर और आलेखा ने पैप्स को पोज दिया, जहां उनके साथ सास-ससुर रीमा कपूर और मनोज जैन भी नजर आए.
रीमा चटख नीले रंग से सूट में शाइन करती दिखीं. यहां सास का होने वाली बहू आलेखा संग खास बॉन्ड नजर आया.
पैप्स को पोज करने से पहले आलेखा रीमा को लास्ट टच देती दिखीं. उन्होंने अपनी होने वाली सास के बाल संवारे.
मेहंदी फंक्शन के लिए आदर की फर्स्ट कजिन करिश्मा और करीना कपूर भी सजधज कर पहुंचीं. दोनों ने खूब लाइमलाइट लूटी.
करिश्मा जहां वायलट सूट में अपना जलवा बिखेरती दिखीं, वहीं करीना ने इंडो वेस्टर्न स्लिट गाउन में लाइमलाइट लूटी.
मेंहदी सेरेमनी में पूरे कपूर खानदान डैजल करता दिखा. नीतू कपूर के साथ बेटी रिद्धिमा भी ट्रेडिशनल आउटफिट में वंडरफुल लगीं.
वहीं टीना अंबानी भी इस जश्न में शामिल हुईं. पेस्टल कलर के एंब्रॉइडरी वाले लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लगीं.