13 JAN 2025
Credit: Instagram
बधाई हो! रणबीर और करीना कपूर के कजिन आदर जैन ने शादी कर ली है. खबरें हैं उन्होंने गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग क्रिश्चियन वेडिंग की है.
कपल की गोवा में इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी हुई. किसी को इस फंक्शन की भनक तक नहीं लगी. आदर-अलेखा की शादी को प्राइवेट रखा गया.
कपल ने इंस्टा स्टोरी पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामकर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं.
व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में अलेखा स्टनिंग लगीं. वहीं आदर ग्रे कोट पैंट और व्हाइट शर्ट में हैंडसम लगे.
शादी के दिन वे सुपर हैप्पी दिखे. आतिशबाजी के साथ आदर-अलेखा का वेलकम हुआ. दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग के बाद लिपलॉक किया.
अलेखा को बांहों में लेकर आदर झूमते दिखे. वे बार-बार अलेखा को किस करते नजर आए. अलेखा की खूबसूरती से जैसे आदर की नजरें नहीं हट रही थीं.
गोवा में कपल ने दोस्तों संग जमकर पार्टी की. एक वीडियो में एक्टर अलेखा को गोद में लेकर नाचते दिखे.
नवंबर 2024 में आदर और अलेखा का रोका हुआ था. जश्न में पूरा कपूर खानदान नजर आया था. लेकिन शादी में कई लोग मिसिंग दिखे.
एंगेजमेंट सेरेमनी में करिश्मा, नीतू कपूर दिखीं. लेकिन करीना, रणबीर, आलिया को नहीं देखा गया. खैर, फैंस ने कपल को मुबारकबाद दी है.