22 FEB 2025
Credit: Yogen Shah \ Instagram
कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन ने लेडी लव अलेखा आडवाणी संग सात फेरे लेकर 7 जन्मों तक साथ रहने की कसमें खा ली हैं.
आदर-अलेखा की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. कपल की वरमाला सेरेमनी के भी कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं.
मंडप पर एंट्री करते हुए अलेखा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अलेखा डांस करते हुए दूल्हे राजा आदर की ओर बढ़ती दिख रही हैं.
वहीं, दुल्हनिया को देखकर आदर भी मुस्कुराते हुए नजर आए. नीतू कपूर नई बहू का वीडियो रिकॉर्ड करती दिखाई दीं. उनकी मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
शादी के एक दूसरे वीडियो में आदर और अलेखा वरमाला के बाद एक मंडप पर ही एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आए.
लाल जोड़े में सजी अपनी दुल्हनिया को आदर प्यार से निहारते दिखे. फिर उन्होंने भरी महफिल में अपनी लेडी लव को Kiss किया.
शादी के बाद आदर और अलेखा ने पैपराजी को भी कई पोज दिए. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. न्यूलीमैरिड कपल को फैंस भी शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.