एक्स बॉयफ्रेंड की शादी के बीच तारा सुतारिया की पोस्ट, जानें कहां बीतेगी आज की शाम

21 Feb 2025

Credit: Tara Sutaria

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, बीते साल तक आदर जैन को डेट कर रही थीं. पर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. तारा, कपूर खानदान की हर पार्टी का हिस्सा बनती नजर आती थीं.

तारा की क्रिप्टिक पोस्ट

आदर जैन अब गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से शादी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं. पूरा कपूर खानदान काफी खुश है. 

ऐसे में तारा सुतारिया ने एक बॉयफ्रेंड की शादी के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने घर के लिविंग रूम की फोटो शेयर की. 

इसके साथ तारा ने लिखा-शाम का साथी है मेरा घर... फोटो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कुछ किताबें रखी हुई हैं. पास में स्टूल्स हैं. कैंडल्स जल रही हैं और फूल रखे हुए हैं. 

बता दें कि तारा सुतारिया को आखिरी बार फिल्म 'अपूर्वा' में देखा गया था. ये साल 2023 में आई थी. बीते 2 साल से तारा की कोई फिल्म नहीं आई है. 

वहीं, आदर जैन और आलेखा आडवाणी की बात करें तो हाल ही में संगीत सेरेमनी में आदर ने कहा था कि मुझे 20 साल लग गए आलेखा तुम्हें पाने में.

"जब 10 साल का था तबसे तुम्हें प्यार कर रहा हूं. पर मुझे मौका नहीं मिल पाया कि मैं तुम्हारे साथ रह पाता." ये स्टेटमेंट सुनने के बाद फैन्स का कहना है कि आदर ने तारा के साथ टाइमपास किया है.