21 Feb 2025
Credit: Social Media
करीना कपूर-करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग इन्होंने शादी कर ली है.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. वरमाला डाले दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अलेखा ने लाल और गोल्डन लहंगा पहना था. हैवी अमरेल्ड जूलरी और चूड़ा पहनकर लुक कम्प्लीट किया हुआ था. वहीं, आदर, गोल्डन ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए.
आदर और अलेखा पिछले कुछ सालों से साथ थे. आदर ने अलेखा को मालदीव्ज वेकेशन पर शादी के लिए प्रपोज किया था.
इसके बाद थाईलैंड जाकर दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी. हालांकि, उस शादी में पूरा कपूर खानदान शामिल नहीं हो पाया था.
अब आदर और अलेखा ने मुंबई में शादी की है. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की रस्में हो रही थीं. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे.
आदर और अलेखा की शादी में करीना, करिश्मा, आलिया, रणबीर कपूर, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी शामिल हुई थीं.