2 Sep 2024
Credit: Aadar Jain
करीना कपूर और करिश्मा कपूर का कजिन भाई आदर जैन ने गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया है. दोनों इस मोमेंट पर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.
अलेखा को आदर ने समंदर किनारे डेस्टिनेशन पर प्रपोज किया है. डायमंड रिंग पहनाकर अलेखा को स्पेशल फील कराया है.
दोनों की एक लिपलॉक फोटो भी आदर ने शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- मेरा पहला क्रश, मेरी बेस्टफ्रेंड और अभी के लिए ही नहीं, अब तुम मेरी हमेशा के लिए होने वाली हो.
बता दें कि आदर ने अलेखा के लिए सरप्राइज प्लान किया था. दो बड़े से हार्ट बनाकर पीछे 'मैरी मी' लिखा था. हार्ट के बीच में ही अलेखा को आदर ने शादी के लिए प्रपोज किया.
पास में डिनर टेबल भी लगी थी, जहां दोनों ने रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर किया. साथ में रेड वाइन एन्जॉय की. कपूर खानदान की होने वाली बहू अलेखा बहुत खुश नजर आईं.
बता दें कि अलेखा पेशे से बिजनेसवुमन हैं. इनकी खुद की कंपनी है. मुंबई बेस्ड वेलनेस कम्यूनिटी है. फैशन इंडस्ट्री में भी इनका काफी नाम है.
पेशे से ये मॉडलिंग भी करती हैं. कई जूलरी और क्लोदिंग ब्रैंड के लिए ये मॉडलिंग कर चुकी हैं. आदर जैन पेशे से एक्टर हैं.