26 NOV
Credit: Instagram
रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. शनिवार को मुंबई में धूमधाम से उनकी रोका सेरेमनी हुई.
इस जश्न में कपूर खानदान के सभी मेंबर्स शामिल हुए. करीना, करिश्मा ने भाई आदर और होने वाली दुल्हन अलेखा आडवाणी पर प्यार लुटाया.
सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी के इनसाइड मोमेंट वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर ने फिल्मी स्टाइल में अलेखा को रिंग पहनाई.
वीडियो में आदर अपनी लेडीलव के सामने घुटनों पर बैठते हैं. उनके लिए डांस करते हैं. खुशी से झूमते हुए नजर आते हैं.
अलेखा होने वाले पति के इस जेस्चर से फूले नहीं समाती हैं. वो खुश होकर आदर को चियरअप करने लगती हैं.
फिर आदर मंगेतर अलेखा को रिंग पहनाते हैं. उनके हाथ को चूमते हैं और लेडीलव को गले से लगाते हैं.
इसके बाद कपल ढोल पर डांस करता है. आदर के मामा रणधीर कपूर इन खास पलों को निहारते हुए नजर आए. उनके चेहरे पर स्माइल थी.
वीडियो में आदर और अलेखा ने गले में सफेद फूलों की माला पहनी है. ये उनके व्हाइट आउटफिट को ये कॉम्पलिमेंट करती दिखी.
अब फैंस को आदर और अलेखा के दूल्हा-दुल्हन बनने का इंतजार है. कपूर खानदान के बेटे की शादी धूमधाम से होने वाली है.
मालूम हो, आदर रीमा जैन के बेटे हैं. रीमा लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की बेटी हैं. फिल्मों में आदर का करियर नहीं बना. वो हैलो चार्ली, कैदी बंद जैसी मूवीज में दिखे.