19 MARCH
Credit: Instagram
आदर जैन और अलेखा आडवाणी पति पत्नी बन चुके हैं. अलेखा संग शादी से पहले एक्टर तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे.
अलेखा, आदर और तारा की कॉमन फ्रेंड थीं. इसलिए जब तारा संग ब्रेकअप के बाद आदर और अलेखा साथ आएं, तो कहा गया उन्होंने तारा संग धोखेबाजी की.
इंटरनेट पर ये कहानी काफी सर्कुलेट हुई कि तारा ने अपनी दोस्त का रिश्ता तोड़कर आदर संग रिलेशनशिप चलाया और फिर बाद में शादी की.
आदर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है जैसा न्यूज में आया है वैसा बिल्कुभी भी नहीं है. सच्चाई वो नहीं है.
आदर ने कहा- जब हद पार होती है तो चुप्पी को कमजोरी समझा जाता है. कई गलत मनगढंत बातें फैली हैं. लेकिन किसी ने फैक्ट चैक नहीं किया.
जब लोग झूठी कहानियां बनाते हैं तो सबसे ज्यादा असर उससे जुड़े लोगों और परिवार पर पड़ता है. अभी तक रिस्पेक्ट की वजह से हर कोई चुप था. जिसका लोग फायदा उठाते हैं.
ये मेरे, अलेखा और तारा सभी के लिए गलत है. इन बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है. सच ये है कि अलेखा मेरी सबसे पुरानी दोस्त है. मैं भी उसका सबसे पुराना दोस्त हूं.
मेहंदी सेरेमनी की स्पीच में मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला गया. लोगों ने अपनी कहानियां बनाईं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे अतीत, वर्तमान और भविष्य के रिश्तों की इज्जत करनी सिखाई है.
अलेखा ने बताया वो और आदर साथ में पले बढ़े हैं. सालों से दोस्त हैं. सेम फ्रेंड्स सर्कल है. तारा भी जानती है आदर और मैं सालों पुराने दोस्त हैं. जो भी कहा गया सब बेबुनियाद है.
ब्रेकअप पर आदर ने कहा- कभी चीजें काम नहीं करतीं. हर किसी का अतीत होता है. अगर कोई मेरी पत्नी, फैमिली, संस्कारों के लिए गलत बोलेगा तो मेरे लिए मुद्दा है.