मंगेतर की बांहों में कपूर खानदान का लाडला, किया Liplock, बहन करिश्मा ने किया रिएक्ट

23 DEC

Credit: Instagram

23 दिसंबर को एक्टर आदर जैन की मंगेतर अलेखा आडवाणी का जन्मदिन है. लेडीलव का बर्थडे वो फुकेट में सेलिब्रेट कर रहे हैं.

रोमांटिक हुए आदर जैन

अलेखा को आदर ने रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया. एक्टर ने होने वाली बीवी संग समंदर किनारे लिपलॉक करते हुए फोटो शेयर की है.

कपल की केमिस्ट्री दमदार लगी. अलेखा बिकिनी में नजर आती हैं. समंदर किनारे रेत पर हार्ट बना है जिसके अंदर ‘A&A’ लिखा है.

दूसरी एक फोटो में अलेखा समंदर किनारे झूलते हुए दिख रही हैं. कपल की इन तस्वीरों को देख मालूम पड़ता है वो कितना एंजॉय कर रहे हैं.

आदर की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट आए हैं. सबने अलेखा को जन्मदिन की बधाई दी है. करिश्मा कपूर ने भी विश किया है.

आदर ने इंस्टा स्टोरी पर अलेखा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. एक तस्वीर में उनकी लेडीलव केक काटते हुए नजर आ रही हैं.

नवंबर में कपल की रोका सेरेमनी हुई है. इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान नजर आया था. करीना-करिश्मा ने भाई-भाभी की आरती उतारी थी.

आदर-अलेखा ने पिछले साल नंवबर में अपना रिलेशन कंफर्म किया था. एक्टर ने अलेखो को अपना पहला क्रश, बेस्ट फ्रेंड बताया था.

अलेखा से पहले आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग रिश्ते में थे. वर्कफ्रंट पर आदर ने कैदी बैंड, हैलो चार्ली जैसी फिल्मों में काम किया है.