Ex तारा संग टाइमपास कर रहे थे आदर? दुल्हन अलेखा से बोले- बस तुमसे प्यार किया

20 FEB

Credit: Instagram

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की हिंदू वेडिंग की तैयारियां चल रही हैं. कपल के मेहंदी फंक्शन के वीडियोज वायरल हैं.

आदर ने किया प्यार का इजहार

आदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी लेडीलव के लिए परिवार और दोस्तों के सामने प्यार का इजहार कर रहे हैं.

 एक्टर ने कहा- जब मैं 10 साल का था, तबसे मैंने बस अलेखा से ही प्यार किया है. मैं हमेशा उसके साथ ही रहना चाहता था.

लेकिन कभी उसके साथ होने का मुझे मौका नहीं मिलता था. तो अलेखा ने मुझे टाइमपास करने के लिए 20 साल की लंबी जर्नी पर भेजा.

लेकिन अंत में इसका फल मुझे मिला, क्योंकि मुझे इस खूबसूरत महिला, जो कि सपने की तरह दिखती है, से शादी करने का मौका मिला.

मैं तुमसे प्यार करता हूं. इंतजार करना फायदेमंद साबित हुआ. इसलिए ये सीक्रेट था, मैंने हमेशा अलेखा से ही प्यार किया है.

लाइफ में पिछले 20 साल से मैं टाइमपास कर रहा था. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी. आदर की स्पीच के दौरान सभी हूटिंग कर रहे थे.

आदर का ये कंफेशन सुनने के बाद यूजर्स का मानना है वो तारा सुतारिया संग टाइमपास कर रहे थे. 2023 में उनका ब्रेकअप हुआ था.

खास बात ये है कि अलेखा-तारा करीबी दोस्त थे. ब्रेकअप के बाद तारा-आदर फ्रेंडली टर्म्स में नहीं हैं. तारा-अलेखा में भी बात नहीं होती.