19 FEB
Credit: Instagram
कपूर खानदान के लाडले आदर जैन की शादी की धूम मची है. दोनों की हिंदू वेडिंग की तैयारी चल रही है.
बीते महीने कपल ने गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. मुंबई में आदर और अलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं.
बीती रात कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. यहां परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर को देखा गया था.
आदर ने इंस्टा पर मेहंदी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो अपनी दुल्हन अलेखा संग कैंडिड पोज देते दिखे.
कभी अलेखा के बाल संवारते, तो कभी उनपर प्यार लुटाते हुए वो नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया है.
अलेखा कॉर्सेट स्टाइल लहंगा ड्रेस में स्टनिंग लगीं. जूलरी, सटल मेकअप ने उनके लुक को और निखारा.
कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. उन्होंने ढोल पर जमकर डांस किया. एक तस्वीर में एक्टर अलेखा की मेहंदी को निहारते दिखे.
आदर ने कलाई पर मेहंदी लगाई है. उन्होंने A♾️A लिखवाया है. मेहंदी में करीना, सैफ, रणबीर, आलिया नजर नहीं आए. उम्मीद है वे शादी में शामिल हों.
फैंस अलेखा और आदर को ट्रैडिशनल दूल्हा-दुल्हन बने देखने के इंतजार में हैं. अभी तक उनकी वेडिंग डेट रिवील नहीं हुई है.