दूल्हा बनेगा कपूर खानदान का लाडला, इस दिन होगी करीना-करिश्मा के भाई की शादी

4 DEC 2024

Credit: Instagram

कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन जल्द ही अपनी लेडी लव अलेखा संग ग्रैंड वेडिंग करेंगे. 

दूल्हा बनेगा करीना-करिश्मा का भाई

रिपोर्ट्स की मानें तो आदर और अलेखा की शादी अगले साल 2025 की शुरुआत में होगी. दोनों फरवरी में सात फेरे लेकर एक होंगे. 

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आदर और अलेखा ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों से 20-21 फरवरी की तारीख उनके लिए बुक रखने को कहा है. 

इससे ये माना रहा है कि 20-21 फरवरी को ही आदर और अलेखा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दो से एक होंगे. शादी मुंबई में ही होगी. 

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की तारीख को कंफर्म नहीं किया है. मगर आदर और अलेखा की वेडिंग डेट सामने आते ही फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और लव बर्ड्स को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 

बता दें कि पिछले महीने 23 नवंबर को आदर और अलेखा का रोका हुआ, जिसमें पूरा कपूर खानदान जश्न में डूबा दिखा था. 

दोनों के रोका सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर होने वाली भाभी को टीका लगाते और आरती उतारते नजर आए थे.