कपूर खानदान के बेटे के प्यार में थी ये हसीना, बनने वाली थी करीना-करिश्मा की भाभी, क्यों टूटा रिश्ता?

2 SEPT

Credit: Social Media

करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. आदर ने अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया है. 

कभी रिश्ते में थे आदर-तारा

आदर जैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अलेखा आडवाणी संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी स्वीटहार्ट को बीच पर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

मगर आदर की प्रपोजल पोस्ट पर कई लोग उनसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के बारे में सवाल कर रहे हैं. 

दरअसल, अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन तारा सुतारिया संग रिश्ते में थे. दोनों के बीच काफी सीरियस रिलेशन था. 

कपूर खानदान के हर फंक्शन और पार्टी में तारा नजर आती थीं. फैंस को उनकी शादी का इंतजार था. लेकिन फिर अचानक उनका ब्रेकअप हो गया था.

दोनों ने कभी ना अपने रिश्ते को कंफर्म किया था और ना ही ब्रेकअप को. लेकिन दोनों के ब्रेकअप को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था.

हालांकि, ब्रेकअप के बाद आदर लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. वो जल्द ही गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग घर बसाने वाले हैं.