TV सीरियल करना चाहती है एक्ट्रेस, मिलता है अच्छा-खासा पैसा, बोली- कोई कॉल...

11 July 2024

Credit: Ahana Kumra

एक्ट्रेस अहाना कुमरा आजकल लखनऊ में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ ज्यादा अपडेट तो इस बारे में नहीं दिया है, लेकिन वो ग्रेटफुल हैं कि उन्हें काम मिल रहा है.

टीवी करना चाहती है एक्ट्रेस

अहाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी सीरियल करने की इच्छा जाहिर की है. अहाना का कहना है कि वेब सीरीज का काम लगातार नहीं चलता है. 

"सीरीज की शूटिंग खत्म तो उसके बाद आपको कुछ और काम ढूंढना होगा. पर टीवी पर अगर कोई सीरियल चल रहा है तो वो लंबे समय के लिए चलता है."

"मैं टीवी पर काम करना चाहती हूं. लेकिन मुझे कोई टीवी प्रोड्यूसर कॉल नहीं करता. मुझे लगता है कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता."

"असल में होता क्या है कि अगर कोई टीवी प्रोड्यूसर ये देख लेता है कि कोई एक्टर वेब सीरीज पर काम कर रहा है तो वो टीवी करने में दिलचस्पी नहीं रखेगा."

"मेरे साथ ऐसी चीज नहीं है. टीवी करना अच्छा विकल्प है. टीवी पर पैसा भी अच्छा मिल जाता है. मैं टिपिकल सास-बहू शो करना चाहती हूं."

"मैंने अबतक अपने करियर में सिर्फ एक टीवी शो किया है वो है 'एजेंट राघव' जो कि मैंने बहुत साल पहले किया था. अगर मुझे अच्छा ऑफर मिलता है तो मैं जरूर टीवी करूंगी."