डेटिंग ऐप पर बात-लिवइन में रहीं, विदेशी दूल्हे की दुल्हन बनेंगी आलिया, क्यूट है लव स्टोरी

11 DEC 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. आलिया अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग शादी कर रही हैं. 

आलिया-शेन की लव स्टोरी

आलिया को पिया शेन के नाम की हल्दी-मेहंदी लग चुकी है. अब हर किसी को उस पल का इंतजार है जब आलिया और शेन सात फेरे लेकर एक दूजे संग सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाएंगे.

Credit: Credit name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की अमेरिकन लड़के शेन से कब और कैसे पहली मुलाकात हुई और कैसे दोनों की लव स्टोरी शादी तक पहुंची? चलिए जानते हैं...

Credit: Credit name

बता दें कि आलिया और शेन पहली बार एक डेटिंग ऐप पर मिले थे. दरअसल, उस समय आलिया का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था. ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं. वो मूव ऑन करना चाहती थीं.

Credit: Credit name

अपने मांइड को बॉयफ्रेंड की यादों से डायवर्ट करने के लिए उन्होंने डेटिंग ऐप ज्वॉइन की थी. यहां उन्हें शेन मिले और पहली बार में ही दोनों ने घंटों तक एक दूसरे से बात की. 

Credit: Credit name

अपनी लव स्टोरी के बार में बात करते हुए आलिया ने कहा था- मैं उस समय इंडिया में थी और शेन यूएस में थे. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे से फेस टाइमिंग के जरिए बातचीत की थी.

Credit: Credit name

एक दूजे की बातों में दोनों को वक्त का ध्यान ही नहीं रहा और घंटों उनकी बातें चलती रहीं. शेन और आलिया एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करने लगे. इस तरह फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

Credit: Credit name

शेन फिर अमेरिका छोड़कर आलिया के पास इंडिया आ गए. दोनों कई सालों से एक दूजे संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. 

Credit: Credit name

पिछले साल शेन ने आलिया को वेकेशन पर रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था. शेन ने आलिया को रिंग पहनाकर सगाई की थी. 

Credit: Credit name

इसके बाद अनुराग कश्यप ने मुंबई में बेटी आलिया और शेन की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की थी. 

Credit: Credit name

23 साल की आलिया अब शेन से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. उन्हें शादी की बहुत-बहुत बधाई. 

Credit: Credit name