गुलाबी लहंगा-हाथों में चूड़ा, दुल्हन बनीं अनुराग कश्यप की बेटी, देखें पहली तस्वीर

11 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी सम्पन्न हो चुकी है. 23 साल की आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग मुंबई में सात फेरे लिये.

शेन की हुईं आलिया कश्यप

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की शादी में उनके परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए. डायरेक्टर इम्तियाज अली, एक्टर वेदांग रैना, आलिया की बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर समेत अन्य को यहां देखा गया.

11 दिसंबर की शाम शेन अपने परिवार और करीबियों समेत बारात लेकर आलिया कश्यप के घर पहुंचे थे. यहां ससुर अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज ने दामाद का स्वागत किया.

अब कपल की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. आलिया दुल्हन के जोड़े में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. उन्होंने पिंक लहंगा पहना और उनके हाथों में चूड़ा था. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहनी.

दूल्हे शेन ग्रेगोइर ने दुल्हन आलिया कश्यप को कॉम्प्लिमेंट करते हुए डिजाइनर ऑफ व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहनी थी. उनके गले में मो‍त‍ियों का हार भी था.

आलिया की दोस्तों ने उन्हें मंडप में दूल्हे शेन के हवाले किया. सभी फूलों की छांव में उन्हें ले जाती हुई नजर आईं. आलिया की दोस्तों को यूं उनके साथ देखना दिल खुश करने वाला था.

अनुराग कश्यप की दूसरी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि केकलां भी इस शादी का हिस्सा बनीं. कल्कि पेस्टल ब्लू साड़ी पहने आलिया और शेन की खुशी में शामिल होने आई थीं.

फैंस और सेलेब्स आलिया और शेन की नई जोड़ी को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. कश्यप और ग्रेगोइर परिवार के साथ-साथ उनके चाहनेवालों और दोस्तों के लिए भी ये दिन बेहद स्पेशल है.