मंडप पर आलिया ने रखा कदम, देखकर रोए पति शेन, अनुराग कश्यप के नहीं रुके आंसू

12 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को मुंबई में शादी रचाई. आलिया और उनके विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर अब हमेशा के लिए एक हो गए हैं.

दुल्हन को देख रोया दूल्हा

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की शादी धूमधाम से हुई. अब इस सेरेमनी की इनसाइड वीडियो सामने आ गई है. इसमें दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक है.

पिंक लहंगा और जेवर पहने, दुल्हन के रूप में जब आलिया कश्यप को दूल्हे शेन ग्रेगोइर ने देखा तो वो अपने जज्बातों को रोक नहीं पाए. रोकते-रोकते भी उनके आंसू बह निकले.

सालों का प्यार मुकम्मल होने की खुशी, दुल्हन के रूप में आलिया की खूबसूरती और आगे जी जाने वाली जिंदगी, ये सभी चीजें उस वक्त जरूर शेन के मन में रही होंगी.

वीडियो में दुल्हन को अपने पास मंडप में आते देख शेन रोते हैं, फिर वो आलिया को गले लगा लेते हैं. यहां आलिया कश्यप को अभी अपने इमोशन्स को कंट्रोल करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

बेटी की शादी का दिन अनुराग कश्यप के लिए खुशियों के साथ-साथ इमोशन्स से भरा हुआ था. वो भी बेटी की शादी पर रोते नजर आए. उन्होंने इसी तरह पैपराजी से मुलाकात भी की.

आलिया और शेन ने अपनी शादी की इनसाइड फोटो भी शेयर कर दी हैं. इनमें उन्हें मंडप में Kiss करते देखा जा सकता है. दोनों की रिसेप्शन पार्टी 11 दिसंबर की शाम को हुई.