दूल्हे की गोद में बैठीं आलिया-किया Liplock, विदेशी दामाद को अनुराग कश्यप ने लगाया गले

9 DEC 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर जश्न का माहौल है. डायरेक्टर की बेटी आलिया कश्यप अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग शादी कर रही हैं. 

शेन संग आलिया का लिपलॉक

आलिया-शेन के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से शुरू हो चुके हैं. बीते दिन अनुराग कश्यप की बेटी को पिया शेन के नाम की हल्दी लगी.

आलिया कश्यप और शेन की हल्दी सेरेमनी से कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

हल्दी में आलिया होने वाले दूल्हे राजा संग रोमांटिक होती नजर आईं. हल्दी में आलिया दूल्हे राजा शेन की गोद में बैठी दिखीं. 

आलिया और शेन ने मेहमानों के बीच एक दूसरे को कई बार लिपलॉक करके एक दूजे पर प्यार लुटाया. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं.

हल्दी के फंक्शन में आलिया और शेन काफी खुश नजर आए. दोनों ने दोस्तों संग अपनी जिंदगी के इस स्पेशल मोमेंट को खूब एन्जॉय किया. 

जिगरी दोस्त आलिया की हल्दी सेरेमनी में खुशी कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग शामिल हुईं. येलो प्रिंटेड साड़ी में वो सुपर स्टनिंग लगीं. 

एक तस्वीर में अनुराग कश्यप अपने होने वाले दामाद शेन को लगे लगाए नजर आए. बेटी की शादी में वो काफी ज्यादा खुश हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो 23 साल की आलिया बॉयफ्रेंड शेन संग 11 दिसंबर को सात फेरे लेंगी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे संग लिवइन में रह रहे हैं. अब हर किसी को उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार है.