18 DEC
Credit: Instagram
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने 11 दिसंबर को बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोरे संग धूमधाम से शादी की.
सोशल मीडिया पर कपल की मैरिज रजिस्ट्रेशन की अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें कपल इंडियन लुक में दिखा.
रजिस्ट्रेशन मैरिज के लिए आलिया ने रेड सलवार कमीज और बेज दुपट्टा कैरी किया. आलिया ने अपने लुक को सिंपल बिंदी, लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
रजिस्ट्रेशन के वक्त आलिया ने सिर पर पिंक दुपट्टा रखा. शेन व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे.आलिया की मां आरती बजाज भी बेटी की खुशी में खुश दिखीं.
बेटी के खास पलों में अनुराग कश्यप भी उनके साथ नजर आए. रजिस्ट्रेशन पेपर्स साइन करते वक्त अनुराग बेटी के पीछे खड़े होकर उनके सिर पर दुपट्टा डालते दिखे.
इस दौरान डायरेक्टर इमोशनल नजर आए. हालांकि इसे उन्होंने जाहिर होने नहीं दिया. मगर वीडियो में एक पिता के जज्बात साफ नजर आते हैं.
आलिया और शेन ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई. फिर परिवार के करीबी लोगों और दोस्तों के साथ फोटो क्लिक कराई.
तस्वीरों में आलिया और शेन की खुशी देखते ही बनती है. फैंस का कहना है कपल एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करता है. ये उनकी खुशी से झलकता है.
एक फोटो में आलिया और शेन एक दूसरे को निहारते हुए दिखे. ग्रैंड शादी और रिसेप्शन के बाद कपल इन दिनों हनीमून पर है.