9 DEC 2024
Credit: Instagram
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी के फंक्शन्स धूमधाम से हो रहे हैं. डायरेक्टर भी बेटी की खुशी में बेहद खुश हैं.
9 दिसंबर को आलिया और शेन ने प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज को सेलिब्रेट किया. कॉकटेल पार्टी में कपल ने हाथ थामकर एंट्री ली.
आलिया रेड कलर के लहंगे में किलर लगीं, चमचमाते लहंगे के साथ उन्होंने डायमंड नेकपीस मैच किया था.
वहीं आलिया का मेकअप एकदम नाइट लाइंटिंग के हिसाब से था, आंखों को ड्रामाटिक टच देते हुए काफी हाइलाइट किया गया था.
हालांकि इसके अलावा आलिया ने मिनिमल ज्वेलरी का यूज किया था, उन्होंने हाथों में ब्रेसलेट के साथ कानों में छोटे छोटे सॉलिटेयर्स मैच किए.
वहीं शेन भी अपनी मंगेतर को कंपनी देते हुए ऑल ब्लैक लुक लिए नजर आए, कॉकटेल पार्टी के लिए दूल्हा-दुल्हन का ये लुक बेजोड़ रहा.
लव बर्ड्स के साथ साथ बेस्टी खुशी कपूर ने भी लाइमलाइट लूटी, वो गोल्डन लहंगे में बेहद स्टनिंग लगीं.
इम्तियाज अली की बेटी इदा अली ऑरेंज रंग के लहंगें में सजी दिखीं, उनका लुक बेहद फ्रेश था. आलिया-इदा बचपन की दोस्त हैं.
आलिया-शेन 11 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. कपल की आज मेहंदी सेरेमनी भी हुई, जहां दोनों ने अपने पेट्स के डिजाइन की मेहंदी लगवाई.