11 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी धूमधाम से हो चुकी है. आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से ब्याह रचाया है.
मुंबई में हुई आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की आलीशान वेडिंग की फोटोज भी सामने आ गई हैं. दूल्हा-दुल्हन ने सोशल मीडिया पर इन्हें खुद शेयर किया है.
तस्वीरों में दोनों को मंडप में, एक दूसरे की नजरों में नजरें डाले बैठे देखा जा सकता है. एक फोटो में दूल्हे शेन इमोशनल होते दिख रहे हैं. तो वहीं एक और में दोनों Kiss कर रहे हैं.
विवाह सम्पन्न होने के बाद आलिया और शेन ने मंडप में सभी के सामने एक दूसरे को Kiss किया. शादी की प्यारी फोटोज को शेयर कर दोनों ने कैप्शन लिखा- आज और हमेशा के लिए.
शेन ग्रेगोइर, आलिया कश्यप के घर 11 दिसंबर को बारात लेकर आए थे. इस मौके पर दुल्हन ने पिंक लहंगा पहना था और दूल्हे शेन ऑफ व्हाइट शेरवानी में थे.
शादी के बाद शाम को दोनों की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें आलिया और शेन को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. आलिया ने ऑफ शोल्डर कॉर्सेट और स्कर्ट पहनी थी.
इस रिसेप्शन पार्टी में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, अनुभव सिन्हा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग कई सितारों ने शिरकत की.