लाल दुपट्टे में ऐसे विदा हुई अनुराग कश्यप की बेटी, देखकर छूटी मां की हंसी

18 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के बाद हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उनकी मां आरती बजाज ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

आलिया की हुई विदाई

आलिया कश्यप ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से 11 दिसंबर को शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों की वेडिंग रेजिस्ट्री हुई थी. इसके बाद आलिया की विदाई भी हुई.

अब इस शादी के पलों को आलिया की मां आरती बजाज ने शेयर किया है. वीडियो में आलिया को पेपर साइन करते देखा जा सकता है. उनके पिता अनुराग उनका दुपट्टा ठीक कर रहे हैं.

वहीं आलिया कश्यप की विदाई का वीडियो बेहद मजेदार है. इसमें वो लाल दुपट्टे से चेहरा छुपाए हैं. आलिया की मां आरती उन्हें विदा कर रही हैं. उनकी हंसी नहीं रुक रही.

आलिया शरमाते हुए पति शेन के पास पहुंचती हैं. फिर वो पलटकर भागती हैं और मां की बाहों में चली जाती हैं. ये देखकर आरती बजाज हंसने लगती हैं. ये वीडियो काफी फनी है.

इसके अलावा आलिया कश्यप की दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें खुशी कपूर समेत अन्य को दूल्हे राजा शेन ग्रेगोइर के साथ डांस फ्लोर पर देखा जा सकता है.

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. आलिया ने अपने हनीमून की फोटोज शेयर की थीं, जिसने कपल को एन्जॉय करते देखा गया.