1 June 2024
Credit: Aamir Ali
टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली, ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं. इनकी वेब सीरीज 'लुटेरे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है.
हाल ही में आजतक डॉट कॉम से बातचीत के दौरान आमिर ने अपनी फिल्म च्वॉइसेस और उसमें किसिंग-इंटीमेट सीन से परहेज करने को लेकर बात की.
आमिर ने कहा- मुझे किसिंग सीन से परहेज नहीं है, लेकिन मैं ज्यादा बोल्ड सीन शूट नहीं कर सकता. ओटीटी पर मैंने किसिंग सीन दिए हैं.
"किसिंग सीन के लिए मैं मम्मी से पूछता नहीं हूं. मैं उनसे इस बारे में बात नहीं करता हूं. मैंने आज तक उनके सामने इस पर बात नहीं की है."
"मैंने 'द ट्रायल' में दिया था किसिंग सीन, लेकिन मैं डरा हुआ था. FIR के बाद मैंने इसमें कॉप का रोल निभाया था."
"सुपर्ण को मैंने शूट से दो दिन पहले बोला कि ना करूं, तो चलेगा. वो बोले नहीं दो दिन पहले काजोल मैम ने किया है किसिंग सीन, तो तुम भी कर लो."
"पर हां, मैं सेक्स सीन नहीं करूंगा कभी. इंटीमेट सीन देने से मुझे वाकई में परहेज है. 'द ट्रायल' के लिए मुझे काफी पसंद किया गया. इस बात को लेकर मैं खुश हूं.'