8 साल में टूटी शादी, तलाक के बाद बेटी से दूर हुआ एक्टर, बोला- मैंने माफ...

7 July 2024

Credit: Instagram

एक समय था जब आमिर अली और संजीदा शेख टेलीविजन के पावर कपल में शुमार थे, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं.

टूटे रिश्ते पर बोले आमिर 

कुछ समय पहले संजादी शेख ने एक इंटरव्यू में कहा कि तलाक के बाद उनके दोस्त उनसे दूर हो गए. मुश्किल समय में उनके पास उनकी फैमिली के अलावा कोई और नहीं था. 

वहीं आमिर अली से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.'

'संजीदा अपनी लाइफ में जो भी कर रही हैं. मैं उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मैं उनकी टिप्पणी पर कुछ कहने वाला कौन होता हूं.'

एक्टर ने आगे कहा कि 'मेरी लाइफ में जो भी चल रहा है. मुझे इसके बारे में दूसरों से बात करना पसंद नहीं है. मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ना पसंद करता हूं.'

आमिर ने ब्रेकअप, तलाक और दिल टूटने पर भी बात की. उन्होंने कहा- मुझे दिल में किसी के लिए बैर रखना बिल्कुल पसंद नहीं है. मैंने अपनी एक्स से भी कभी नफरत नहीं की.

'मुझे लगता है कि आपकी लाइफ में कुछ लोग सीमित समय के लिए होते हैं. जब तक उनके साथ रहें खुश रहें. अगर आप दिल में नफरत रखेंगे, तो कभी ठीक नहीं हो पाएंगे.'

'जिस दिन से मैंने लोगों को माफ करना सीखा है, उस दिन से मैं ठीक तरह से रहने लगा हूं.' शादी के कुछ साल बाद आमिर और संजीदा ने बेटी आयरा अली का वेलकम किया था.

आमिर से जब फादरहुड और उनकी बेटी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी रिएक्ट करने से मना कर दिया.

इससे पहले संजीदा शेख ने कहा था कि तलाक के बाद वो बेटी की अकेले परवरिश कर रही हैं. उनकी बेटी मामा को पापा कहती है.