15 Mar 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर आमिर अली इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Credit: Credit name
होली पर आमिर अली एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक होते दिखे. आमिर ने रोमांटिकली मिस्ट्री गर्ल को रंग लगाया.
होली की पार्टी में भरी महफिल में आमिर को मिस्ट्री गर्ल संग कोजी होता देख लोग हैरान हो रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोग आमिर से पूछ रहे हैं कि क्या वो तलाक के बाद फिर से प्यार में हैं?
वहीं, पब्लिक में मिस्ट्री गर्ल संग कोजी होने पर कुछ लोग आमिर अली को ट्रोल भी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले आमिर मिस्ट्री गर्ल का हाथ पकड़े हुए थिएटर से बाहर निकलते दिखे थे. मिस्ट्री गर्ल संग आमिर के वायरल वीडियोज के बाद उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि फरवरी 2025 में आमिर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है. आमिर ने कहा था कि लंबे समय बाद वो किसी को जानने की कोशिश कर रहे हैं और हैप्पी स्पेस में हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.
आमिर अली की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. आमिर ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2012 में संजीदा शेख संग शादी की थी.
मगर 10 साल बाद 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. संजीदा और आमिर की एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस संग ही रहती है.