2 Jun 2024
Credit: Instagram
आमिर अली ने टेलीविजन पर 'कहानी घर घर की', 'इश्क की घंटी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'भाष्कर भारती' जैसे तमाम शोज में काम किया है.
टेलीविजन पर लोगों का दिल जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड मूवीज में भी लक आजमाया, लेकिन वो सक्सेस हासिल नहीं हुई, जिसकी उन्हें चाह थी.
सालों बाद आमिर टेलीविजन पर 'लुटेरे' शो के जरिये दर्शकों का दिल जीतने लौट आए हैं. आज तक डॉट इन संग एक्सलूसिव बातचीत में एक्टर ने अपने करियर को कुछ अनकही बातें बताईं.
आमिर ने कहा- टीवी पर मैंने कई रोल्स निभाये हैं. मैंने 6 साल पहले टीवी छोड़ दिया था, लेकिन फिर भी लोगों का प्यार कम नहीं हुआ.
'लोग जहां भी मुझे मिलते कहते कि मुझे आपका वो शो बहुत पसंद है. मैं जब टीवी कर रहा था, तो उस समय कई टीवी एक्टर हॉरर फिल्म कर रहे थे, लेकिन मुझे वो नहीं करनी थी.'
'क्योंकि मैं सिर्फ वही काम करना चाहता था, जिसे देखकर मुझे शर्मिंदगी ना हो.' आमिर ने अपनी पॉपुलैरिटी पर भी बात की.
उन्होंने कहा कि 'मुझे इंडस्ट्री से हर कोई लंच, डिनर और पार्टी में बुलाता था, लेकिन मैं जा नहीं पाता था, क्योंकि मैं अपने काम में बिजी रहता था.'
'पर हां ऐसा नहीं हुआ कि गुड लुक्स की वजह से मुझे किसी ने काम दिया हो. मैंने खुद पर काम किया, जिसके बाद मुझे शोहरत मिली.'
'मैं टीवी करने में इतना बिजी था कि हाथ से कई मूवीज भी निकलीं, लेकिन मुझे किसी चीज का दुख नहीं है. मैं अच्छा काम करूंगा, चाहें मुझे कितना ही इंतजार क्यों ना करना पड़े.'