'सड़क पर रोता रहता...', फ्लॉप हुआ एक्टर का फिल्मी करियर, TV पर वापसी करने में हुई शर्मिंदगी 

28 AUG

Credit: Instagram

आमिर अली इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो टेलीविजन के साथ-साथ फिल्में भी कर चुके हैं. लेकिन एक दौर था जब उन्हें सड़कों पर भटकना पड़ा था. 

आमिर का छलका दर्द

आमिर Blive को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बहुत सारी फिल्में की लेकिन बहुत सारी रिलीज ही नहीं हुई. अपने डेब्यू के चक्कर में उन्होंने अपनी सेविंग्स वेस्ट कर दी थी. 

आमिर बोले कि मेरे पास तब बालाजी का कॉल आया कि आपको टेलीविजन सीरियल करने में इंटरेस्ट है. मैंने उन्हें हां कहा तो वो शॉक हो गए. 

मैं ना तो सीरियल करना चाहता था ना ही बिलबोर्ड पर आना चाहता था. मुझे टीवी करने में तब शर्मिंदगी हो रही थी. नहीं चाहता था कि दुनिया को पता चले. 

मेरे पास पैसे खत्म हो गए थे. लेकिन मैं टीवी नहीं करना चाहता था क्योंकि मैं खुद को एक फिल्म स्टार मानता था. फिल्म इंडस्ट्री के मेरे दोस्त मुझ पर तरस खाते थे. 

वो पूछते थे कि मैं टीवी क्यों कर रहा हूं, और मैं उनके सामने रोता था. मेरी हालत बहुत खराब थी. मैं सोहेल खान, रेमो डिसूजा, हंसल मेहता के सामने रोता था.

मैं सड़कों पर, जिम में, हर जगह रोता था. मैं टीवी पर काम करने को लेकर बहुत परेशान था. मुझे नहीं पता कि किसी और को याद है या नहीं, लेकिन मुझे याद है. 

उस समय सोहेल खान मेरे को-स्टार थे, उन्होंने भी मुझसे पूछा कि मैं अपने साथ क्या कर रहा हूं. मैं अब इस पर हंसता हूं, लेकिन मैं आपको ये भी नहीं बता सकता कि उस समय मैं किस दौर से गुजर रहा था.

आमिर ने बताया कि कहानी घर घर की सीरियल के दौरान विवेक मुश्रान ने उनसे बात की और समझाया. इसके बाद वो टीवी के हिट स्टार बने.