तलाक के बाद भी अनबन! Ex वाइफ के कमेंट पर बोले आमिर- पब्लिक में ऐसी हरकत...

5 June 2024

Credit: Instagram

संजीदा शेख और आमिर अली की शादी 2012 में हुई थी. दोनों की एक बेटी है. शादी के 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था.

क्या बोले आमिर अली?

सीरीज 'हीरामंडी' के प्रमोशन के दौरान संजीदा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. सालों बाद उन्हें एहसास है कि उनका तलाक अच्छे के लिए हुआ.

एक इंटरव्यू में संजीदा ने डिमोटिवेटिंग पार्टनर पर बात की थी. कहा था कि ऐसे लोगों से दूर रहना ही अच्छा है. लोगों ने इसे आमिर अली पर तंज समझा.

एक्स वाइफ के कमेंट पर अब आमिर का जवाब आया है. न्यूज 18 से बातचीत में एक्टर ने बताया वो 5 साल से साथ नहीं हैं. जरूरी नहीं हम जो भी बोलें वो एक दूसरे के बारे में हो.

शायद संजीदा ने ऐसा कुछ एक्सपीरियंस किया होगा. हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है. खत्म हो गई है.

मुझे पता है तलाक के बाद मैं किसी फेज में था. लेकिन पब्लिक में किसी पर कीचड़ उछालना मेरा क्लास नहीं है. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाता, ना कभी ऐसा करूंगा.

खासकर उन लोगों के साथ ऐसी हरकत बिल्कुल नहीं करूंगा, जिनके साथ मैंने कभी अच्छा रिलेशन शेयर किया था.

संजीदा और आमिर अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. दोनों की बेटी है जो कि एक्ट्रेस संग रहती है. 2021 में उनका तलाक हो गया था.

वर्कफ्रंट पर, संजीदा सीरीज 'हीरामंडी' की सक्केस को एंजॉय कर रही हैं. वहीं आमिर को पिछली बार सीरीज 'लुटेरे' में देखा गया था.