6 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब आमिर अली और संजीदा शेख टीवी के टॉप कपल्स में से एक हुआ करते थे. लेकिन दोनों ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला कर सभी को शॉक कर दिया था.
अब अपने नए इंटरव्यू में आमिर अली ने बताया है कि 2021 में संजीदा से हुए तलाक का उनपर क्या असर पड़ा था. साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी आयरा से उनका कोई कनेक्शन अब नहीं है.
बॉम्बे टाइम्स संग इंटरव्यू के दौरान आमिर अली से पूछा गया कि क्या उनकी संजीदा और आयरा से बात होती है. इसपर एक्टर ने कहा, 'चीजें उलझी हुई हैं, जैसा मैंने कहा.'
'मैं सभी को ऑल द बेस्ट कहता हूं और अपना प्यार देता हूं. लेकिन मैं टच में नहीं हूं. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. बहुत कुछ लिखा गया था क्योंकि मेरी एक्स (संजीदा) और मैंने इस बारे में बात न करने का फैसला किया.'
'हमने एक दूसरे की इज्जत रखी. वरना ये वैसा होता जैसे पब्लिक में अपने गंदे कपड़े धोना. मुझे नहीं लगता हम दोनों में से कोई भी ये चाहता था. मैंने उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि हमारा एक रिश्ता था.'
'मैं जिसके भी साथ रहा हूं उसके बारे में कभी बुरा नहीं कह सकता. लोग कयास लगा रहे थे और जो मन में आ रहा था लिख रहे थे. लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता.'
आमिर ने बताया कि तलाक का उनपर गहरा असर हुआ था. एक्टर को लगने लगा था कि वो प्यार के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे अंदर से महसूस हुआ कि मैं अपने दिल के साथ स्ट्रगल कर रहा हूं.'
'कभी कभी आपको लगता है कि सब नॉर्मल है, लेकिन आपको नहीं पता होता कि क्या चल रहा है. पिछले साल मैं बहुत लोगों से मिल रहा था लेकिन कुछ भी होता था, तो मैं भाग जाता था.'
आमिर अली ने आगे कहा, 'मैंने सोचना शुरू कर दिया था कि मुझे नहीं लगता मैं प्यार करने के लायक हूं.' आमिर ने खुलासा किया है वो अब रिश्ते में हैं.